
बेवफ़ा तू क्यों है खफ़ा
मेरे मर्ज की दवा तू ही बता
ओ बेवफ़ा, ओ बेवफ़ा I
हर वक्त मेरी आँखें हैं नम
हमनशीं ले के तेरा गम
ढूँढता हूँ दिन में तारों को
खोजता हूँ रात नींदों को
क्यों ले लिया सुख चैन मेरा
सिला क्या है मेरा तू ही बता
ओ बेवफ़ा, ओ बेवफ़ा ...1
तेरे वादे हैं कहाँ
तेरी कसमें हैं कहाँ
हर तरफ़ तू ही तू ही
नजराती हो यहाँ
रो रहा है कतरा-कतरा
तू ही बता क्या है मेरी खता
ओ बेवफ़ा, ओ बेवफ़ा ...2
ओ बेवफ़ा,
ओ बेवफ़ा
श्रद्धा से