कविता

रोती होगी माँ धरती, आँचल अपनी फटती देख |

जहाँ एक है सूरज-चाँद का खेलअनोखा अनुपम प्रभा का मेल,हमजोली के आभा का खेललोकालोक दोनों का लक्ष्य एक,पर यहाँ मानव का वैचारिक भेदरोती होगी माँ धरती, आँचल अपनी फटती देख |थे जन्म समय सब में एक रक्त रंगखाया सबने एक ही अन्नएक प्रकृति में पले बढ़े,एक ईश्वर के कर नाम भेद हो धर्म नाम पर बटे …

जूते – एक अनुभव की कविता

पहने जाते हैं बड़े उत्साह से नये जूते,किसी के लिए निचले स्तर की रौंदने की चीज हैं जूते, हमारे पैरों को बचाते हैंकील, कीट, कीड़े, कीचड़ से फिर भी तुच्छ समझे जाते हैं जूते,हिमालय पर चढ़ने वालों से पूछिए कितने गम दबाए हैं जूते, हर पग पथ पर, साक्षी अनुभवों का ठोकरें खाकर आगे बढ़ने …

मैं निर्मल एक बूँद हूँ I

जग की आत्मा प्रकृति रचयिता सर्वत्र व्याप्त मैं निर्मल एक बूँद हूँ II पपीहे की प्यास बुझाती, बाँस को बंसलोचन बनाती फसलों में फली लाती सीप में मोती बनाती हूँ मैं निर्मल एक बूँद हूँ II सागर से उठकर नभ में उड़ जाती वाष्प बन कर बादल बनाती एक होकर फिर वही सागर बन जाती …

अब चलें अयोध्या धाम

अब चलें अयोध्या धामजय श्री राम जय श्री राम,सबके मन में एक ही नामजय श्री राम, जय श्री राम || चलें …1रघुकुल के वे चार रत्नराम, भारत, लक्ष्मण, शत्रुघ्नप्रकट भए दशरथ संतानश्रेष्ठ राम आज्ञा के प्रतिमान |जय श्री राम, जय श्री राम || चलें…2निषादराज को सखा बनामाँ शबरी का जूठन खाउनसे मिले भक्त हनुमानकरुणानिधान मर्यादा …

तेरी रचना

जिस दिन चाँदइठला रहा होगा,ईश्वर ने हूर कागुरूर तोड़ने कोतुझे रच रहा होगा। जिस महल मेंतेरा वास होगा,शायद अंधकारहिमालय की गुफाओं मेंछिप रहा होगा। जब रात चाँदनिकलता होगा,तुझे देखकरशायद शर्म के मारेबादलों में छिप रहा होगा। जब तुम्हाराबाग़ जाना होगा,तुम्हारी मुस्कान देखशायद गुलाब भीमुरझा रहा होगा। जब तुम्हें चलतेदेखता होगा,शायद हिरनअपना मटकनाभूल गया होगा। तुम्हारी …

हे शारदे माँ वर हमें ज्ञान दो

हे! श्वेत कमलासिनीमाँ हंस वाहिनीमेरे जीवन के तम दूर करकोना-कोना उजाला से भर दो |हे! शारदे माँ, वर हमें ज्ञान का दो ||                    हे अंबे! वीणापाणि                    ज्ञान प्रदान कारिणी                    हमारे अज्ञान  हर कर                    अन्तःकरण विद्या से सम्पूर्ण कर दो |                    हे! शारदे माँ, वर हमें ज्ञान का दो ||हे! माँ भारतीसुधियों में पूजिनीनष्ट कर विघ्न बाधाहिंदी साहित्य श्रद्धा को उत्तीर्ण कर …