दृश्य दो
राजीव – (घर पर, सर्दी से परेशान होकर नाक पोछते हुए ) पापा ! सर्दी ने मुझे तबाह कर दिया है ? कल कैसे स्कूल
जाऊँगा ?
सुब्रतराज – ठीक है तो चलो डॉक्टर को दिखाते हैं I कल तुम्हारा इवेंट भी तो है I
(डॉक्टर के पास पँहुचते हैं I)
डॉक्टर – क्या हुआ है ?
राजीव – सर्दी I
डॉक्टर – कितने दिनों से ? ( मुँह में थर्मामीटर लगा देता है चेक करके कहता है ) इन्हें बुखार है ? एहतियात के तौर पर
इस में कुछ जाँच हैं करा लीजिएगा I कुछ दवाएँ इसमें लिखी गई हैं ले लीजिए I आराम हो जाना चाहिए I
राजीव – (दवा होने के बाद घर जाते हुए रास्ते में )पापा कितना लगा दवा कराने में ?
सुब्रतराज – साढ़े पाँच हजार !
राजीव – वो किसके?
सुब्रतराज – 1500 रुपये दवा के, 700 सौ रूपये फीस और 3300 जाँच के I
राजीव – इतनी-सी सर्दी के लिए इतना पैसा ? तब तो मैं डॉक्टर ही बनूँगा ? थोड़ा-सा ह्रदय या फेफड़े में इन्फेक्शन बता
कर पचासों हजार कमा सकता हूँ एक मरीज से I



