गीत मेरी रचनाएँ हिंदी बस तुझे ही ढूँढे मेरी नज़र By AVINASH KUMAR RAO on Thursday, July 31, 2025 तेरे नैनों ने किया है ऐसा असर हो गया हूँ मैं बेख़बर बस तुझे ही निहारूँ हर पहर और बस, और बस मुझे है तेरी फ़िकर | शुकर-शुकर, हे रब तेरा शुकर बस तुझे ही ढूँढे मेरी नज़र || देखा है तुमको जब से खोया-खोया हूँ तब से माँगता हूँ तुझको रब से तू है …