पूर्वमायाति भाद्राद्यदाषाढस्य परं शुभम्।शिवनामाभिविख्यातं तद्विद्धि श्रावणं श्रुतम्।।1हरितं दिक्षु सर्वत्र गायति नवगीतिकाम्।वर्षन्ति बिंदवो मन्दं श्रावणं नूनमेव च।।2आम्रगन्धो यदा वाति गर्जन्ति कृष्णवारिदा:।केकिनो वीक्ष्य नृत्यन्ति श्रावणं नूनमेव तद्।।3दोलास्तरुषु सर्वत्र वायौ प्लवन्ति वेगत:। युवत्यो गानलग्नाश्च श्रावणं नूनमेव तद्।।4तडागा जलपूर्णाश्च नद्यो वहन्ति यत्र च।तरन्ति सर्वत्र नौका: श्रावणं नूनमेव च।।5पर्व प्रतीक्षते प्रेम्णा भगिनी स्वगृहेनिशम्।रक्षासूत्रविबन्धाय श्रावणं नूनमेव तद् ।।6देशभक्तान् च संस्तौति यशो गायन्ति …
Month: August 2025
पहने जाते हैं बड़े उत्साह से नये जूते,किसी के लिए निचले स्तर की रौंदने की चीज हैं जूते, हमारे पैरों को बचाते हैंकील, कीट, कीड़े, कीचड़ से फिर भी तुच्छ समझे जाते हैं जूते,हिमालय पर चढ़ने वालों से पूछिए कितने गम दबाए हैं जूते, हर पग पथ पर, साक्षी अनुभवों का ठोकरें खाकर आगे बढ़ने …
बादल घनेरे शीतल फुहारेंझमाझम बारिशों की बूँदेंमेरे दिल पर गीत लिख रहे कि एक तुम ही मेरे जीवन की मीत हो मीत हो, मीत हो ||नभ के तारे टिमटिमा रहे यह शाम कितनी है जवां फिजा इतनी है खुशनुमांओ चाँदनी तुम ही मेरे जीवन की प्रीत होमीत हो, मीत हो || बैठो सामने कह दो …
जग की आत्मा प्रकृति रचयिता सर्वत्र व्याप्त मैं निर्मल एक बूँद हूँ II पपीहे की प्यास बुझाती, बाँस को बंसलोचन बनाती फसलों में फली लाती सीप में मोती बनाती हूँ मैं निर्मल एक बूँद हूँ II सागर से उठकर नभ में उड़ जाती वाष्प बन कर बादल बनाती एक होकर फिर वही सागर बन जाती …
न जा, अभी न जा, ठहर और ज़रा दिल कह रहा, तू और ठहर ज़रा I सुन, कुछ गुनगुना रही है हवा यह मौसम भी कुछ कह रहा, धड़कनें क्या कह रही हैं बता मेरा दिल अभी नहीं भरा II दिल कह रहा, तू और ठहर ज़रा Iकुछ नगमें अभी बाकी हैंतेरा ही गीत हूँ …
अब चलें अयोध्या धामजय श्री राम जय श्री राम,सबके मन में एक ही नामजय श्री राम, जय श्री राम || चलें …1रघुकुल के वे चार रत्नराम, भारत, लक्ष्मण, शत्रुघ्नप्रकट भए दशरथ संतानश्रेष्ठ राम आज्ञा के प्रतिमान |जय श्री राम, जय श्री राम || चलें…2निषादराज को सखा बनामाँ शबरी का जूठन खाउनसे मिले भक्त हनुमानकरुणानिधान मर्यादा …