गीत

बस तुझे ही ढूँढे मेरी नज़र

तेरे नैनों ने किया है ऐसा असर   हो गया हूँ मैं बेख़बर   बस तुझे ही निहारूँ हर पहर   और बस, और बस मुझे है तेरी फ़िकर |       शुकर-शुकर, हे रब तेरा शुकर       बस तुझे ही ढूँढे मेरी नज़र || देखा है तुमको जब से   खोया-खोया हूँ तब से   माँगता हूँ तुझको रब से   तू है …