गीत

मीत हो, मीत हो

बादल घनेरे शीतल फुहारेंझमाझम बारिशों की बूँदेंमेरे दिल पर गीत लिख रहे कि एक तुम ही मेरे जीवन की मीत हो मीत हो, मीत हो ||नभ के तारे टिमटिमा रहे यह शाम कितनी है जवां फिजा इतनी है खुशनुमांओ चाँदनी तुम ही मेरे जीवन की प्रीत होमीत हो, मीत हो || बैठो सामने कह दो …

तू और ठहर ज़रा

न जा, अभी न जा, ठहर और ज़रा दिल कह रहा, तू और ठहर ज़रा I सुन, कुछ गुनगुना रही है हवा यह मौसम भी कुछ कह रहा, धड़कनें क्या कह रही हैं बता मेरा दिल अभी नहीं भरा II दिल कह रहा, तू और ठहर ज़रा Iकुछ नगमें अभी बाकी हैंतेरा ही गीत हूँ …

अब चलें अयोध्या धाम

अब चलें अयोध्या धामजय श्री राम जय श्री राम,सबके मन में एक ही नामजय श्री राम, जय श्री राम || चलें …1रघुकुल के वे चार रत्नराम, भारत, लक्ष्मण, शत्रुघ्नप्रकट भए दशरथ संतानश्रेष्ठ राम आज्ञा के प्रतिमान |जय श्री राम, जय श्री राम || चलें…2निषादराज को सखा बनामाँ शबरी का जूठन खाउनसे मिले भक्त हनुमानकरुणानिधान मर्यादा …

ओ बेवफा, ओ बेवफा

बेवफ़ा तू क्यों है खफ़ा मेरे मर्ज़ की दवा तू ही बता ओ बेवफ़ा, ओ बेवफ़ा हर वक्त मेरी आँखें हैं नम हमनशीं ले के तेरा ग़म ढूँढता हूँ दिन में तारों को खोजता हूँ रात नींदों को क्यों ले लिया सुख चैन मेरा सिला क्या है मेरा तू ही बता ओ बेवफ़ा, ओ बेवफ़ा …

बस तुझे ही ढूँढे मेरी नज़र

तेरे नैनों ने किया है ऐसा असरतेरे नैनों ने किया है ऐसा असर,हो गया हूँ मैं बेख़बरबस तुझे ही निहारूँ हर पहरऔर बस, और बस मुझे है तेरी फ़िकर।शुकर-शुकर, हे रब तेरा शुकरबस तुझे ही ढूँढे मेरी नज़र।देखा है तुमको जब सेखोया-खोया हूँ तब से,माँगता हूँ तुझको रब सेतू है मेरी साँसे, मेरा ज़िगर।शुकर-शुकर, हे …